शिवपाल यादव: पार्टी को एक जुट करने के लिए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दें अखिलेश
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक शिवपाल यादव ने एक बार फिर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला बोला है। शुक्रवार को जौनपुर में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे शिवपाल ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के बिखरे परिवार को बचाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इस्तीफा देकर मुलायम सिंह यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की पहल करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: ‘लगावेलू तू लिपस्टिक’ गाने वाले भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने सपा ज्वाइन किया
ये भी पढ़ें: पुलिस ने पकड़ी अखिलेश के करीबी मंत्री की कार, लदी थी प्रचार सामग्री
इसके जवाब में उन्होंने अपने अलग अंदाज में कहा कि तब आप खुद देख लेना क्या करुंगा। योगी सरकार के कार्यो पर उन्होंने कहा कि छह माह तक वह कोई कमेंट सरकार पर नहीं करेंगे।
ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी के सवाल पर कहा कि उन्हें जांच पर पूरा भरोसा है। इसमें उनका कोई कमेंट नहीं है। उन्होंने कुपवाड़ा में आतंकी हमले एवं छतीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में मारे गए जवानों को श्रद्धाजंलि दी और कहा कि देश से आतंकवाद समाप्त होना चाहिए। इसके लिए सभी दलों को सहयोग करना चाहिए।