अन्तर्राष्ट्रीय

मेरे कार्यकाल का समय, अमेरिका के इतिहास के सबसे सफल 100 दिन में से एक

वाॅशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो चुके हैं। ऐसे में उन्होंने कहा है कि वे सफल रहे हैं और हालिया 100 दिन अमेरिका के इतिहास के सबसे सफल दिन हैं। उन्होंने इस बात का दावा भी किया कि वे अमेरिकियों को नौकरी दिलवाने में सही साबित हुए हैं। उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सत्य में विश्वास करते हैं।

ये भी पढ़ें: ‘सऊदी अरब में काम करने गई भारतीय महिला सलमा बेगम को दलालों ने बेचा’

ये 100 दिन अमेरिका के इतिहास के सबसे सफल दिन हैं। उन्होंने कहा कि वे लोगों को नौकरियां दिलवाने में सफल रहे हैं। इतना ही नहीं आप मिशिगन, ओहियो और पेन्सिलवेनिया के लोगों से पूछ सकते हैं, देखें कि क्या हो रहा है, कार कंपनियां वापस आ रही हैं, वे अब अमेरिका छोड़ना नहीं चाहतीं, कंपनियां यहां रुकना चाहती हैं।

ये भी पढ़ें: अब ऑस्ट्रेलियाई भी चखेंगे भारतीय आमों का स्वाद

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप साप्ताहिक रेडियो और वेबसाईट के माध्यम से होने वाले प्रसारण के दौरान अमेरिकियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पेन्सिलवेनिया में रैली को संबोधित करने की बात कही। उनका कहना था कि वे अमेरिका की तरक्की के लिए कार्य कर रहे हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका के महत्व के अनुसार व्यवहार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button