जीवनशैली
काले अंडर-आर्म्स से छुटकारा दिलाएंगे ये तरीके, आजमाकर देखें
गर्मियों में लोग काले अंडर-आर्म्स की वजह से काफी परेशान रहते हैं। आजकल तो लड़कियां ही नहीं लड़के भी इसे लेकर काफी टेंशन में रहते हैं। इसके लिए आप ब्यूटी प्रोडक्ट की जगह घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
– शेव या हेयर रिमूवल क्रीम की वजह से अंडर-आर्म्स काले पड़ जाते हैं। इसलिए इनकी जगह वैक्सिंग करवाएं। इससे काले दाग नहीं पड़ेंगे और बाल भी जल्दी नहीं आएंगे।
– डियोड्रेंट या परफ्यूम को सीधे बगलों पर ना लगाएं। इनके इस्तेमाल से अंडर-आर्म्स काले हो सकते हैं।
– नींबू के छिलकों को बगलों पर रगड़ें। इससे अंडर-आर्म्स साफ तो हो ही जाएंगे, साथ में डेड सेल्स भी निकल जाएंगी। नींबू के इस्तेमाल के बाद मॉश्चराइजर लगाना ना भूलें।
– खीरे में ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो कालेपन को दूर करते हैं। खीरे के रस में नींबू का रस और थोड़ी हल्दी मिलाएं। अब इस पेस्ट को 30 मिनट के लिए बगलें पर लगाएं और धो लें। कुछ दिनों में आपको फर्क दिखेगा।