मनोरंजन
ये बाहुबली 2 की सुनामी है, दूसरे दिन भी फिल्म की बंपर कमाई

बाहुबली 2 ने पहले दिन की कमाई से जो धमाका किया है, उससे बॉलीवुड के तमाम दिग्गज हिल गए हैं. और अब दूसरे दिन की भी बंपर कमाई की खबरें आ रही हैं. माना जा रहा है कि दूसरे दिन भी बाहुबली 2 की कमाई 100 करोड़ पार हो सकती है.

पीछे छूटे आमिर-सलमान
बाहुबली 2 का हिंदी वर्जन दूसरे दिन अपने पहले दिन का रिकॉर्ड भी तोड़ सकता है. वैसे पहने दिन फिल्म ने 95 प्रतिशत की ओपनिंग की थी जो सुलतान और दंगल से कहीं ज्यादा था.
दूसरे दिन भी बाहुबली 2 ने दंगल और सुलतान की ऑक्युपेंसी को पीछे छोड़ दिया है. इसलिए माना जा रहा है कि दूसरे दिन भी फिल्म 40 करोड़ के लगभग कमाई कर सकती है. अब इंतजार आज आने वाले आंकड़ों का है!