अवधी ढिंग्री डोल्मा
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 2 – 4
- समय : 15 से 30 मिनट
- कैलोरी : 445
- मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
250 ग्राम कद्दूकस किया हुआ पनीर
यह भी पढ़े: सुंदरता बढ़ाने के लिए दें घरेलु चीजों को तरजीह
200 ग्राम बारीक कटा हुआ मशरूम
1 बारीक कटा प्याज
1 बारीक कटा टमाटर
1 चम्मच अदरक- लहसुन का पेस्ट
आधा चम्मच जीरा
एक चौथाई चम्मच लाल मिर्च पाउडर
आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर
2 बड़े चम्मच घी ओर तेल
यह भी पढ़े: शरीर को खोखला बना रहे हैं फलों और सब्जियों में मिलाये जाने वाले केमिकल
एक चौथाई चम्मच गरम मसाला पाउडर
नमक स्वादानुसार
सजावट के लिए
1 चम्मच बारीक कटी हुई धनिया पत्ती
विधि
– सबसे पहले मशरूम को धोकर साफ कर लें.
– धीमी आंच में एक पैन में घी या तेल गर्म करें और जीरा डालें.(सब्जी और मशरूम को साफ करते समय ध्यान रखें ये बात)
– अब इसमें प्याज, अदरक- लहसुन का पेस्ट, टमाटर, लाल मिर्च पाउडर और काली मिर्च पाउडर डालें और कड़छी से चलाते हुए फ्राई करें. (पंजाबी पालक पनीर)
यह भी पढ़े: आखिर क्यों नहीं पिया जाता तरबूज खाने के बाद पानी
– जब मसाला तैयार हो जाए तब इसमें मशरूम डालें. मशरूम में पानी होने की वजह से यह पानी छोडे़गा.(मशरूम पनीर मखानी)
– पानी के सूखने तक आंच कम ज्यादा करते हुए कड़छी चलाते रहें. (कॉर्न-मशरूम बिरयानी)
– जब मशरूम हल्का ब्राउन हो जाए तब इसमें कद्दूकस किया हुआ पनीर, नमक और गरम मसाला मिलाएं और 2 मिनट तक पकाएं.
– तय समय के बाद आंच बंद कर दें और बारीक कटी हुई धनिया पत्ती से गार्निश करें. (घर में लीजिए ढाबे वाली मटर पनीर का स्वाद)
– अवधी स्टाइल में ढिंग्री डोल्मा ( मशरूम पनीर करी ) तैयार है. (पनीर मिर्च दो प्याजा)