अगर देखनी है बर्फ़बारी तो यहाँ जाये
कभी कभी काम से थोड़ा फुरसत निकल कर घूमना फिरना भी ज़रूरी होता है. इसलिए आज हम जिस खूबसूरत जगह की बात कर रहे हैं वो है स्कॉटलैंड. यहां पर घूमने के लिए दुनिया भर से टूरिस्ट आते हैं.
आइए जाने इस देश के बारे में कुछ खास बातें
1-स्कॉटलैंड टूरिस्टों के घूमने के लिए बहुत खास जगह है. यह देश खूबसूरत देशों की लिस्ट में शामिल है. यहां पर सारा साल मौसम ठंड़ा रहता है. यहां का वातावरण इतना साफ सुथरा है कि ग्लोबल वार्मिंग का असर बहुत कम है.
ये भी पढ़ें: गर्मियों में अगर धरती पर स्वर्ग पाना है तो यहां जरुर जाए
2-स्कॉटलैंड के प्राकृतिक नजारे किसी जन्नत से कम नहीं. इसके मौसम के कारण साला साल यहां पर टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है. मौसम का बदलता मिजाज और बदलता रंग हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है.
3-यहां पर सर्दी में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए और गर्मी में छाए हुए बादलों को देखने के लिए लोग स्पैशल यहां पर आते हैं.
4-लोग यहां पर तरह-तरह के जानवर जैसे बकरी,लोमड़ी,यार्क और खच्चर भी टुरिस्टों की खास अटरैक्शन है.