पर्यटन

देंखे महाबलेश्वर के खूबसूरत नज़ारे

अगर आप भी अपनी बिजी लाइफ से ऊब चुके है और कुछ बदलाव चाहते है तो हमारी बताई हुई जगह पर घूमने जाये. यहाँ जाकर आपकी सारी थकान एक पल में ही दूर हो जाएगी. हम बात कर रहे है महाराष्ट्र के सतारा जिले में महाबलेश्वर एक फेमस हिल स्टेशन की.यह दुनिया की सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है.

अगर यहां पर घूमने जाना है तो गर्मी का मौसम बेस्ट रहेगा.महाबलेश्वर का मतलब होता है भगवान की महान शक्ति.ज़मीन से 4,450 फीट की ऊंचाई पर बसा यह शहर 150 वर्ग किमी. के क्षेत्र में फैला हुआ है. यहां पर घूमने के लिए कई सारी जगहें हैं. यहां की खूबसूरत घाटियां , जंगल, झरने और झीलों को देखने से सारी थकान दूर हो जाती हैं. यहां के एल्फिंसटन प्वाइंट, मार्जोरी प्वाइंट, कैसल रॉक, फ़ॉकलैंड प्वाइंट, कारनैक प्वाइंट और बंबई प्वाइंट बहुत ही खूबसूरत है . महाबलेश्वर में बहुत सारे पुराने मंदिर भी है.

ये भी पढ़ें: कश्मीर की वादियों में पर्यटकों के लिए खुला ट्यूलिप गार्डन

यहाँ पर किसी भी मौसम में जाया जा सकता है.यहाँ पर जाने के लिए आप हवाई, रेलवे और सड़क  यातायात की सहायता ले सकते है.यहाँ पर घूमने का अपना अलग ही मज़ा है.यहां की सुंदरता हमेशा से ही टूरिस्टस को अपनी ओर खींचती  हैं.  

Related Articles

Back to top button