अन्तर्राष्ट्रीय

अब अमेरिकी वीजा पाने की राह होगी और भी कठिन, देना होगा सोशल मीडिया का ब्यौरा

अमेरिका के लिए वीजा पाने की राह अब और कठिन हो सकती है। यू.एस. डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट वीजा के लिए आवेदन करने वालों के सोशल मीडिया, ईमेल एड्रेस और फोन नंबर की समीक्षा करना चाहता है। डिपार्टमेंट में गुरूवार को प्रकाशित एक नोटिस के जरिए वीजा आवेदकों से कठिन पूछताछ करने का सुझाव दिया। इस दस्तावेज के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का कहना है कि आतंकवादी हमलों को रोकने के ये जरूरी है। 
अब अमेरिकी वीजा पाने की राह होगी और भी कठिन, देना होगा सोशल मीडिया का ब्यौरा

सोशल मीडिया के बारे में सवाल भी इन मानदंडों का हिस्सा होगा। ये हर साल 65 हजार लोगों पर या वीजा के लिए आवेदन करने वाले 0.5 प्रतिशत आवेदकों पर लागू होगा। विभाग के अनुसार इसमें किसी विशेष देश के लोगों को लक्षित नहीं किया गया है बल्कि ये हर दोश पर समान रूप से लागू होगा। 

यह भी पढ़े: सीरिया के गृहयुद्ध के खात्मे के लिए ट्रम्प और पुतिन ने की बात

स्टेट डिपार्टमेंट की नोटिस में कहा गया कि कहा कि नए प्रश्नों का एक सेट वीजा आवेदकों पर लागू होगा जो आतंकवाद या अन्य राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित वीजा असंबद्धताओं के संबंध में अतिरिक्त जांच के लिए निर्धारित किया गया है।

वीजा के लिए आवेदन करने वाले लोगों को सभी पूर्व पासपोर्ट नंबर, पांच साल का सोशल मीडिया हैंडल, ईमेल एड्रेस, फोन नंबर के साथ 15 साल की खुद की जानकारी भी आवेदन करते समय देनी होगी। हालांकि दस्तावेज में कहा गया कि आवेदकों से उनके सोशल मीडिया का पासवर्ड नहीं मांगा जाएगा। 

यह भी पढ़े: अमेरिका में एक भारतीय ने अपनी जान पर खेल कर बचाई एक नन्ही सी जान

आपको बता दें कि अमेरिका हर साल एक करोड़ से ज्यादा गैर-आव्रजन वीजा जारी करता है जिनमें 10 से ज्यादा वीजा उन भारतीयों को मिलता है जो व्यवसाय पर्यटन या पढ़ाई के लिए अमेरिका जाना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button