भारत ने ‘बैन’ किया मेडिकल वीजा, पाक ने भारतीय राजदूत को किया तलब
यह भी पढ़े: 55 लाख कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, कैबिनेट ने 7वें वेतन आयोग को दे दी मंजूरी
पाक मीडिया इसे भारत द्वारा अघोषित रूप से मेडिकल वीजा बैन बता रहा है। वहां के समाचार चैनलों में इसे भारत की ओर से उठाया गया अमानवीय कदम बताया जा रहा है। पाक रिपोर्टों में कहा गया है कि इस बैन से हजारों पाकिस्तानी मरीज प्रभावित हो सकते हैं। फिलहाल लीवर और हार्ट की बीमारी से जूझ रहे सैकड़ों पाकिस्तानी मरीज नई दिल्ली, चेन्नई समेत भारत के दूसरे बड़े शहरों के अस्पतालों में भर्ती हैं।
यह भी पढ़े: सोशल मीडिया तक पहुंच गया दीपिका-कटरीना का ये झगड़ा!
विशेषज्ञ डॉक्टर, अच्छा अस्पताल और सस्ता इलाज होने के कारण पाक नागरिक भारत आना ज्यादा पसंद करते हैं। यहां उन्हें किसी प्रकार की भाषायी दिक्कत, खानपान या कोई दूसरी व्यावहारिक समस्या भी नहीं होती है। यही नहीं, पाकिस्तान से इलाज के लिए पहुंचने वाले लोगों खासतौर से बच्चों को यहां आर्थिक मदद भी मिल जाती है।
डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के केवल एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में ही हर महीने करीब 500 पाकिस्तानी मरीज आते रहे हैं। इनमें से ज्यादातर लिवर ट्रांसप्लांट कराने के लिए आते हैं। अमेरिका या यूरोपीय देशों में इलाज काफी महंगा पड़ता है।
दोनों देशों में है तनाव
अभी दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध अच्छे नहीं हैं। पाकिस्तान ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाई है, जिसका भारत लगातार विरोध कर रहा है। इसके अलावा 1 मई को पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किया गया, जिसमें दो भारतीय जवानों की हत्या कर उनके शवों के साथ बर्बरता की गई थी।