फीचर्डराष्ट्रीय

सुषमा का अमरिंदर सिंह को जवाब, विदेश में रह रहे हर भारतीय को मिलेगी सुरक्षा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है कि सरकार विदेश में रह रहे सिख धर्म लोगों समेत सभी भारतीय नागरिकों की मदद और उनकी रक्षा करेगी। पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के ट्वीट पर सुषमा ने उन्हें इस बात का भरोसा दिलाया।
सुषमा का अमरिंदर सिंह को जवाब, विदेश में रह रहे हर भारतीय को मिलेगी सुरक्षा
दरअसल, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नडाला निवासी 32 वर्षीय जगजीत सिंह की हत्या पर ट्वीट किया था। रविवार को अपनी ट्वीट में उन्होंने लिखा, “अमेरिका में एक और सिख युवक संदिग्ध हेट क्राइम का शिकार बना। विदेश में रहने वाले सिखों की रक्षा के लिए आपकी सहायता चाहिए।” जगजीत की हत्या कैलिफोर्निया में हुई थी।

यह भी पढ़े: मनीष सिसोदिया ने CM केजरीवाल पर लगे आरोपों को नकारा

अमेरिका में कई भारतीयों की हुई हत्या

इसके जवाब में विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना से बात की है। वो विदेश में रह रहे सभी भारीतयों की मदद करने और उनकी रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

जगजीत कैलिफोर्निया के मॉडेस्टो शहर में रहते थे। शुक्रवार को एक दुकान के बाहर कुछ अज्ञात हमलावरों में चाकू से गोदकर उनकी हत्या कर दी। उनके परिवार ने इस ‘हेट क्राइम’ के तहत की गई हत्या बताया। उनका कहना है कि सिगरेट का पैकेट मांगने पर जगजीत ने उस शख्स का आईडी प्रूफ मांगा। नाबालिगों को नशे से दूर रखने के लिए अमेरिका में यह नियाम है। इस बात को लेकर दोनों में बहस हुई और उसके बाद ही जगजीत पर हमला किया गया, जिसमें उनकी मौत हो गई।

इस साल फरवरी में कंसास में भारतीय मूल के एक इंजीनियर की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद साउथ कैरोलिना में भी भारतीय मूल के व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मार्च में न्यूजर्सी में भारतीय मां-बेटे के शव उनके घर में पड़े मिले। सके बाद अप्रैल में भी 2 भारतीयों की हत्या का मामला सामने आया था। अमेरिका में भारतीय के प्रति लगाताक बढ़ रहे हेट क्राइम से लोग सकते में हैं।

Related Articles

Back to top button