राज्य

कुल्‍लू के पास कार खाई में गिरने से महिला की मौत, तीन लोग घायल

हिमाचल के जिला कुल्‍लू के बंजार इलाके में एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक महिला की मौत हो गई है। हादसे में तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें कुल्‍लू अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह एनएच 305 में सोझा के पास एक ऑल्टो कार खाई में जा गिरी।
कुल्‍लू के पास कार खाई में गिरने से महिला की मौत, तीन लोग घायल
हादसे में कार सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें बंजार में प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया गया है।

ये भी पढ़े: 600 फीट गहरी खाई में गिरी कार, पांच लोगों की मौत, 5 अन्य घायल

पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्घ आईपीसी की धारा 279, 337, 304ए के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह मनाली से आनी-रामपुर की तरफ एक ऑल्टो कार में एक परिवार के चार लोग जा रहे थे।

बंजार के सोझा पहुंचने पर चालक का कार से नियंत्रण खो गया और कार करीब 150 मीटर खाई में जा गिरी। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निकाला। हादसे में एक महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया।

मृतिका की पहचान ज्ञानी देवी 65 पत्नी वल्लू राम निवासी आनी के रूप में हुई है।  दासी देवी 67, जय चंद 51 पुत्र अमर चंद, हिरा देवी पत्नी जय चंद 48 निवासी जगातखाना निरमंड गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार चल रहा है।

बताया जा रहा है कि जय चंद मनाली स्थित एसडीएम कार्यालय में बतौर अधीक्षक पद पर तैनात हैं और वह अपनी बुआ, पत्नी व माता के साथ रामपुर की तरफ जा रहे थे। उधर, तहसीलदार बंजार रमन शर्मा ने बताया कि अधिक घायल को पांच हजार व कम घायल को 25 सौ रुपये राहत राशि प्रदान की गई है।

इधर, एसएचओ बंजार कर्म चंद ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई। बताया कि आरोपी चालक के विरुद्घ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं एएसपी कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button