अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री ने पुजारी से कहा ‘‘मैं मोदी हूं और आप मोरी हैं’’

modi fileक्योतो। पांच दिन के जापान दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 14वीं सदी के प्राचीन बौद्ध मंदिर किनकाकुजी के मुख्य पुजारी का दिल यह कह कर जीत लिया ‘‘मैं मोदी हूं और आप मोरी हैं।’’ जापान यात्रा के दूसरे दिन आज मोदी बौद्ध मंदिर गए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट किया कि सफेद रंग का कुर्ता पायजामा, बिना बाजू वाली जैकेट और सफेद सैंडल पहने मोदी इस अवसर की गंभीरता का संदेश देते प्रतीत हुए। ट्वीट में आगे लिखा गया है कि प्रधानमंत्री ने किनकाकुजी मंदिर के प्रमुख पुजारी, 83 वर्षीय यासु नागामोरी के साथ कुछ समय बिताया। प्रधानमंत्री ने इस प्राचीन मंदिर के इतिहास के बारे में पूछा और पर्यटकों, आगंतुकों तथा जापान में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत करते हुए कुछ खुशनुमा पल बिताए। जापान में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने तिरंगा लहरा कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं। इससे पहले, मोदी आठवीं सदी में निर्मित तोजी मंदिर गए। उनके जापानी समकक्ष शिन्जो एबे तब उनके साथ थे। तोजी मंदिर यूनेस्को का एक विश्व धरोहर स्थल है।

Related Articles

Back to top button