राज्य

ट्रेन पर चढ़कर ले रहा था सेल्फी, हुआ खौफनाक हादसा

ट्रेन के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेने के चक्कर में एक किशोर हाईपावर तार के करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। मामला हिमाचल के ऊना जिले का है। घायल किशोर को उपचार के लिए गंभीर हालत में ऊना अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार भदौड़ी निवासी मुनीष कुमार (16) अपने रिश्तेदार के इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रुका हुआ था।

ये भी पढ़ें: जानिए, फांसी की सजा के बाद तिहाड़ जेल में कैसे कट रही हैं निर्भया के दोषियों की रातें

ट्रेन पर चढ़कर ले रहा था सेल्फी, हुआ खौफनाक हादसा

वीरवार सुबह मौसी के बेटे संग मुनीष कुमार घूमता हुआ रेलवे स्टेशन ऊना पहुंच गया। रेलवे स्टेशन पर रेलवे की इंस्पेक्शन कार खड़ी थी। मुनीष इंस्पेक्शन कार पर चढ़ गया, जबकि उसका मौसेरा भाई नीचे खड़ा था। इसके बाद मुनीष ट्रेन के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेनी चाही

लेकिन इसी दौरान वह रेलवे की हाईपावर तार की चपेट में आ गया। नीचे खड़े भाई ने शोर मचाना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचा और बिजली की सप्लाई बंद करवाई। रेलवे कर्मियों की मदद से घायल किशोर को नीचे उतारा और क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया।

ये भी पढ़ें: 60 साल की इस सिंगर ने शेयर की इतनी बोल्ड तस्वीर, हैरान रह जाएंगी हीरोइनें

प्राथमिक उपचार के बाद युवक को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। उधर, रेलवे पुलिस के एएसआई कर्म चंद ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। गौर रहे कि इससे पहले भी रेलवे स्टेशन पर सेल्फी लेने के चक्कर में एक स्कूली छात्र करंट से बुरी तरह झुलस चुका है, जिसका उपचार पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है। 

 
 

Related Articles

Back to top button