राज्य
स्वच्छता सेल में 6 पोस्ट के लिए 20 तक करें आवेदन, सैलरी 29 हजार तक
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/05/jobs_1494654786.jpg)
रांची।स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के लिए जोरदार तरीके से जागरूकता अभियान चलाने की रणनीति बनाई गई है। इसके लिए कंसल्टेंट और आईईसी मैनेजर सहित कुल 6 पदों पर बहाली की जाएगी।
– पेयजल स्वच्छता विभाग के अधीन ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन परामर्शी, आईईसी एंड एचआरडी, एमआईएस, लेखाकार के एक-एक पद और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 2 पदों पर बहाली होगी।
ये भी पढ़े: गिरिडीह में पूर्व नक्सली की हत्या, बाइक से घर जाते समय मारी गई गोलियां
– इसके लिए 12 मई से 20 मई के बीच आवेदन किया जा सकता है। चयनित अभ्यर्थी को प्रतिमाह ₹29000 और डाटा इंट्री ऑपरेटर को ₹15000 मानदेय दिए जाएंगे।
– अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र recruitment.ranchieast@gmail.com पर भेज सकते हैं। साथ में शैक्षणिक योगिता का प्रमाण पत्र भी लगाना होगा। इंटरव्यू के आधार पर अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।