उत्तराखंडराज्य

पौड़ी में कम नहीं हो रही पीने के पानी की किल्लत

पौड़ी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पीने के पानी के लिये ग्रामीण या तो नलकूप के सहारे हैं या फिर गदेरों के पानी के सहारे. पीने के पानी के लिये लोगों को सुबह से ही शाम हो जाती है पर फिर भी कईं लोगों को पीने का पानी नसीब तक नहीं होता है.

दूल्हा-दुल्हन ने भूखे पेट सड़क पर गुजारी पहली रात, जानिए क्यों

पौड़ी के परसुंडाखाल, घुड़दौड़ी, गगयारस्यू, घंडियाल, में जलस्त्रोतों के सूख जाने के कारण इन दिनों पीने के पानी का संकट छाया हुआ है. जल मंत्री का कहना है कि पिछले साल पहाड़ी क्षेत्रों में अधिकांश जल स्रोतों के सूखने से पानी की किल्लत बढ़ गई है.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने किए बदरीनाथ धाम के दर्शन, कल जाएंगे गंगोत्री

लोगों को कईं किलोमीटर दूर से पीने का पानी ढोना पड़ रहा है. पूरा वक्त पीने का पानी लाने, जमा करने में बीत जाता है. गर्मी बढ़ने के साथ स्थानीय लोगों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है.पेयजल मंत्री प्रकाश पंत का कहना है कि प्रभावित क्षेत्रों में विभाग द्वारा टैंकरों के माध्यम से पानी सप्लाई किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button