कभी कभी शरीर पर कुछ गांठे हो जाती है जो देखने में बहुत ख़राब लगती है साथ ही स्वास्थ्य की दृष्टि से भी ठीक नहीं होती है. इन गांठो को रसौली के नाम से भी जाना जाता है.पर कुछ ऐसे उपाय भी है जो बिना दवा के भी इन गांठो का इलाज कर सकते है.
आइये जानते है इन तरीको के बारे में-
ये भी पढ़ें: संजीवनी बूटी का नाम दिया है एलोवेरा, जानिए क्या है फायदे
1-अगर आपके शरीर में भी ऐसी कोई गाँठ हो गयी है तो कचनार की छाल को पीस कर पानी में डालकर उबाल लें. उबलने के बाद इसमें पिसी हुई गोरखमुंडी को भी मिला लें, एक मिनट तक उबालने के बाद इसके पानी को छान लें और इसके बाद इसका सेवन रोज नियमित रूप से दिन में दो बार करें. एक महीने तक लगातार इस पानी का सेवन करने से आपकी गाँठ की समस्या ठीक हो जाएगी.
2-गांठ को ठीक करने के लिए आक के दूध में थोड़ी सी मिट्टी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट को अपनी गांठ पर लगाएं. इस उपाय से आपको गांठ की समस्या से बहुत जल्दी आराम मिल जायेगा.