अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
कुलभूषण जाधव का केस: जब पाकिस्तान के हाथ मिलाने पर भारत ने किया नमस्कार
कुलभूषण जाधव मामले में सुनवाई से पहले वरिष्ठ भारतीय राजनयिकों ने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल से हाथ मिलाने के साथ-साथ नमस्कार भी किया। मामले में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाले दीपक मित्तल ने नीदरलैंड में पाकिस्तानी दूतावास के काउंसलर सैयद फराज हुसैन जैदी के हाथ मिलाने के प्रस्ताव को नजरअंदाज कर नमस्कार की पेशकश रखी।
हालांकि दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने मामले में पाकिस्तान की ओर से पैरवी करने वाले पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल समेत पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल में शामिल कुछ अन्य लोगों से हाथ जरूर मिलाया। हाथ मिलाने के साथ-साथ भारत के नमस्कार के प्रस्ताव ने माहौल को ठंडा करने की कोशिश जरूर की।
ये भी पढ़े: रमजान में रोज़े रखने वालों को बनज़ीर भुट्टो की बेटी ने कहा बेतुका और पाखंड
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही दोनों देशों के मध्य कड़वे रिश्तों की झलक तब देखने को मिली थी जब जापान में एक कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली और उनके पाकिस्तानी समकक्ष के बीच बात भी नहीं हुई थी। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से भारतीय सैनिकों के साथ बर्बरता के मामले ने दोनों देशों के बीच खाई पैदा कर दी थी।