दिल्लीराज्य

तय समय पहले केरल में मानसून के पहुंचने की संभावना

नई दिल्ली : मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष तय समय से दो दिन पहले केरल में मानसून के पहुंचने की संभावना है. मंगलवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि 30 मई को दक्षिण पश्चिम मानसून यहां दस्तक दे सकता है। आम तौर पर यहाँ मानसून एक जून तक पहुँचता है. गौरतलब है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने आगमन के सामान्य समय से तीन दिन पहले ही दक्षिण अंडमान सागर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: आत्मविश्वास और अनुशासन के बिना सफलता संभव नहीं

तय समय पहले केरल में मानसून के पहुंचने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार इसका कारण दक्षिण-पश्चिम वायु के मजबूत होने के अलावा लगातार बादल छाने और बारिश होने से दक्षिण और उत्तर-अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में मानसून रविवार को पहुंच गया था.

ये भी पढ़ें: सड़क किनारे मिला IAS का शव मच गया हड़कंप

स्मरण रहे कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के अंडमान निकोबार द्वीप समूह पहुंचने की सामान्य तिथि 17 मई है, लेकिन यह तीन दिन पहले पहुँच गया था. उधर, निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पालवत ने बताया कि मानसून के एक जून से एक-दो दिन आगे केरल पहुंचने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button