राज्य
NRI फायरिंग केस: 3 करोड़ की फिरौती मांगने वाला इमरान चीपा अरेस्ट
वेरावल। दुबई से गुजरात आए एनआरआई मकलाई व्यापारी से 3 करोड़ की फिरौती मांगने वाले इमरान चीपा को अरेस्ट कर लिया गया है। दस दिन पूर्व बंदूक की नोक पर जान से मार डालने की धमकी दी गई थी, जिसकी रिपोर्ट थाने में की गई थी। व्यापारी के घर फायरिंग…
दुबई में रहने वाले फारुक हाजीभाई हासमभाई मकलाई अपने पिता के इंतकाल के बाद पत्नी के साथ वेरावल आए थे। 7 मई को जब वे बाइक पर जा रहे थे, तभी इमरान चीपा ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर रोका था, उसके बाद उसने तीन करोड़ की मांग की थी, अन्यथा जान से मार देने की धमकी भी दी। इस दौरान उसने जब से पिस्तौल भी निकाल ली थी। आखिर में उसने अपना कार्ड दिया और वहां से फरार हो गया। इसके बाद फारुक भाई ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत की।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: अभी-अभी बॉलीवुड की इस मशहुर अभिनेत्री की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
सूत्रापाडा के पास से पकड़ा गया आरोपी
आरोपी को पकड़ने में स्थानीय पुलिस नाकामयाब रही, इस पर इस मामले की जांच एसओजी ब्रांच को सौंप दी गई। एसओजी ने आरोपी को कुछ ही घंटों में सूत्रापाडा के पास से तमंचे के साथ ही पकड़ लिया।