राज्य
रेवाड़ी के बाद अब गुड़गांव के स्कूल अपग्रेड की मांग को लेकर छात्राओं ने किया प्रदर्शन
गुड़गांव। रेवाड़ी में छात्राओं के अनशन के बाद अपग्रेड किए गए स्कूल की तर्ज पर गुड़गांव के कादरपुर में भी स्कूल को अपग्रेड करने की मांग उठी है। यहां शुक्रवार को छात्राओं ने राजकीय उच्च विद्यालय कादरपुर पर ताला जड़ दिया और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चों को समझाने की कोशिश की। 1974 में बना था 10वीं का स्कूल, 600 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं…
– कादरपुर का यह स्कूल 1974 में 10वीं कक्षा तक बनाया गया था। स्कूल में लड़के व लड़कियां दोनों पढ़ते हैं।
– छात्राओं ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए स्कूल को अपग्रेड किए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि उन्हें 12वीं के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है इसलिए कादरपुर के स्कूल को ही अपग्रेड किया जाए।
– स्कूल में 600 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: अभी-अभी बॉलीवुड की इस मशहुर अभिनेत्री की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
17 मई को रेवाड़ी में छात्राओं के अनशन के बाद अपग्रेड हुआ था स्कूल
– रेवाड़ी के गोठड़ा टप्पा डहीना स्कूल को छात्राओं के 8 दिन के अनशन के बाद अपग्रेड किया गया था।
– छात्राएं आश्वासन के बाद नहीं मानी थी। वे जिद पर अड़ी थी कि स्कूल को अपग्रेड किए जाने का लेटर जब तक नहीं मिल पाता, तब तक वे अनशन से नहीं उठेंगी।
– इसके बाद सरकार ने उनकी मांग मानते हुए 17 मई को स्कूल को अपग्रेड किए जाने का लेटर जारी किया। इसके बाद छात्राओं का अनशन समाप्त हुआ था।
– रेवाड़ी के गोठड़ा टप्पा डहीना स्कूल को छात्राओं के 8 दिन के अनशन के बाद अपग्रेड किया गया था।
– छात्राएं आश्वासन के बाद नहीं मानी थी। वे जिद पर अड़ी थी कि स्कूल को अपग्रेड किए जाने का लेटर जब तक नहीं मिल पाता, तब तक वे अनशन से नहीं उठेंगी।
– इसके बाद सरकार ने उनकी मांग मानते हुए 17 मई को स्कूल को अपग्रेड किए जाने का लेटर जारी किया। इसके बाद छात्राओं का अनशन समाप्त हुआ था।