अजब-गजबफीचर्ड

ऐसे जानें किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन, साथ में नाम भी

कई बार आपके फोन पर किसी नंबर से कॉल आता है और बिना बात किए ही कट जाता है। ऐसे में आप पेरशान हो जाते हैं कि किसका नंबर था, कहां से कॉल आया था, किसी परिचित ने तो कॉल नहीं किया था। ऐसे तमाम तरह के सवाल आपके दिमाग में आते हैं। आपकी इस समस्या को दूर करने लिए हम लेकर आएं हैें 4 मोबाइल नंबर ट्रेकर ऐप जो आपको बताएंगे किसी मोबाइल नंबर की डिटेल। मोबाइल लोकेशन ट्रैकर ऐप की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह ऑफलाइन भी काम करता है। इस ऐप के जरिए आप जान सकते हैं आपको मोबाइल पर कहां से कॉल आया था और आप जो नंबर डायल कर रहे हैं वह किसका नंबर है।

ये भी पढ़ें: 18 मई से भारत में बिकेगा NOKIA 3310, जानिए इसकी कीमत

ऐसे जानें किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन, साथ में नाम भी

ये भी पढ़ें: जियोनी एस10 स्मार्टफोन 26 मई को होगा लॉन्च, नई जानकारी आई सामने

ट्रूकॉलर को तो आप जानते ही होंगे। यह ऐप भी मोबाइल यूजर्स की लोकेशन के साथ नाम भी बताता है। हालांकि कई बार नाम गलत भी होते हैं। यह ऐप मोबाइल नंबर के ऑपरेटर की भी जानकारी देता है। इसके अलावा इसमें कॉल को ब्लॉक करने का भी फीचर है। नंबर ट्रेस करने के लिए Where’s my Droid का भी नाम आता है। इस ऐप की मदद से नंबर ट्रेस करने के साथ-साथ आप अपने स्मार्टफोन को भी खोज सकते हैं। यह स्मार्टफोन की लोकेशन बताता है। 

Related Articles

Back to top button