मथुरा पुलिस ने सोमवार को शहर में हुए डबल मर्डर को सुलझाने का दावा किया है। शुक्रवार देर रात चली मुठभेड़ के बाद इस मामले में मुख्य आरोपी समेत 5 अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी से 5 दिन पहले मथुरा में एक ज्वैलरी की दुकान में घुसकर बदमाशों ने 2 ज्वैलर्स की हत्या कर दी थी।
वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इस दोहरे हत्याकांड के बाद पूरे शहर में तनाव का माहौल था, ज्वैलर्स के दुकाने बंद करने के आह्वान के बाद मथुरा बंद नजर आ रहा था। जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे थे। शुक्रवार को सारा दिन कलक्ट्रेट में हंगामा होता रहा। सर्राफा कारोबारियों के प्रदर्शन की वजह से सूबे में 1132 करोड़ रुपये के नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: अभी-अभी बॉलीवुड की इस मशहुर अभिनेत्री की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
शुक्रवार को गुस्साए कारोबारियों ने डीएम और एसएसपी घेराव कर खूब खरी-खोटी सुनाई। व्यापारियों ने कहा कि बदमाशों को नहीं पकड़ सकते तो नौकरी छोड़ दो। आल इंडिया ज्वैलर्स फेडरेशन ने पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए देशभर में हड़ताल की चेतावनी दी थी। इस दोहरे हत्याकांड के बाद हेमामालिनी कई ट्वीट सामने आए। उन्होंने इस हत्याकांड पर अपनी संवेदना परिवार के साथ फोन पर भी व्यक्त करते हुए जल्द मथुरा आने की जानकारी दी।