मधुमक्खी काटने पर करें ये उपाय जल्द दिखेगा असर
मधुमक्खी के काटने पर बहुत जलन होती है. कभी कभी तो उस जगह पर सूजन भी आ जाती है. कुछ घरेलु उपाय ऐसे है जो मधुमक्खी के काटने पर होने वाली जलन और सूजन को दूर कर सकते है.
ये भी पढ़ें : ‘बाहुबली2’ वाले ट्विंकल के बयान से अक्षय हुए शर्म से लाल…
आइये जानते है इन उपायों के बारे में-
1- मधुमक्खी काटने पर होने वाली जलन को कम करने के लिये आप उस जगह पर टूथपेस्ट को लगाकर 10 मिनट के लिये छोड़ दें. बाद में गुनगुने पानी से धो लें. इसके अलावा आप एल्कोहॉल का भी उपयोग कर सकती हैं. एल्कोहॉल ठंडी और कुछ हद तक कीटाणुनाशक भी होती है, जो मधुमक्खी के काटने की जलन और सूजन दूर करने में सहायक होती है.
2-अनानास का रस मधुमक्खी के काटने की जलन को दूर कर उस जगह पर ठंडक और आराम प्रदान करता है. इसका प्रयोग करने के लिये आप अनानास के छोटे छोटे टुकड़े काट कर निशान पर लगाएं. इसके साथ आप केले के छिलके का भी उपयोग कर उस जगह की मालिश कर निशान को कम कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: अभी-अभी बॉलीवुड की इस मशहुर अभिनेत्री की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
3-इस दर्द और जलन को कम करने के लिए चम्मच का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिये आप चम्मच को बर्फ से ठंडा कर लें और इसे उल्टा कर काटने वाली जगह पर रखते हुये मसाज करते रहें. इससे आपको दर्द जलन और सूजन से छुटकारा मिलता है.