लखनऊ। कांग्रेस हाई कमान ने प्रदेश की विधानसभा की रिक्त हुई सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के मार्ग दर्शन के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को एक-एक विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है। सहारनपुर में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर, बिजनौर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री आर0पी0एन0 सिंह, ठाकुरद्वारा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, नोएडा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, निघासन में राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर, लखनऊ पूर्व में सांसद डॉ0 संजय सिंह, हमीरपुर में सांसद प्रमोद तिवारी, चरखारी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, सिराथू में पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा, बलहा में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पी0एल0 पुनिया एवं रोहनियां में राष्ट्रीय सचिव राजाराम पाल को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। प्रदेश कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन-पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि इसके साथ ही इन नेताओं के सहयोग के लिए उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की ओर से समन्वयक के रूप में नियुक्त किया गया है, यह लोग चुनाव संचालन में पूरी तरह मदद करेंगे। जिसके लिए सहारनपुर में पूर्व मंत्री दीपक कुमार, बिजनौर में कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता नसीब पठान, विधायक पंकज मलिक एवं विधायक दिलनवाज खान, ठाकुरद्वारा में पूर्व संसद बेगम नूर बानो एवं पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, नोएडा में पूर्व सांसद सुरेन्द्र गोयल, विधायक गजराज सिंह एवं विधायक बंशी सिंह पहाड़िया, निघासन में पूर्व सांसद जफरअली नकवी एवं पूर्व विधायक फजले मसूद, लखनऊ पूर्व में विधायक आराधना मिश्रा, हमीरपुर में विधायक गयादीन अनुरागी, दलजीत सिंह, अजय कपूर, विवेक कुमार सिंह, पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी एवं अब्दुल मन्नान, चरखारी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य एवं पूर्व मंत्री रणजीत सिंह जूदेव, सिराथू में विधायक अनुग्रह नरायन सिंह, पूर्व विधायक विजय प्रकाश एवं राम यज्ञ द्विवेदी, बलहा में विधायक मुकेश श्रीवास्तव तथा रोहनियां में पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, विधायक अजय राय एवं ललितेशपति त्रिपाठी, पूर्व विधायक सतीश अजमानी को समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।