IPL10 फाइनल : दो शातिर दिमागों के चक्रव्यूह को भेदकर चैंपियन बनने उतरेगी मुंबई
आईपीएल का रोमांच अंतिम पड़ाव पर है और आज इसका महामुकाबला होने वाला. मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की बीच आज रात 8 बजे फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
ये भी पढ़े: 6000 लड़कियों के प्रपोजल ठुकरा चुके ”बाहुबली” का दिल आया इस हीरोइन पर…
दमदार प्रदर्शन के बदौलत फाइनल में पहुंची दोनों ही टीमों के हौंसले बुलंद है. पुणे पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है तो वही मुंबई चौथी बार आईपीएल का फाइनल खेलेगी.
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: अभी-अभी बॉलीवुड की इस मशहुर अभिनेत्री की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
मुंबई इंडियन ने इस सीजन में ख़राब शुरुआत के बाद शानदार प्रदर्शन किया है और कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में सफल रहे है. लेकिन, रोहित शर्मा के लिए फाइनल मुकाबला आसान नहीं होने वाला क्योकि मुंबई इंडियन का सामना एक ऐसी टीम से होने वाला जिसमे दो दिग्गज कप्तानों का शातिर दिमाग है.
रोहित यह अच्छी तरह
ये भी पढ़े: ‘बाहुबली2’ वाले ट्विंकल के बयान से अक्षय हुए शर्म से लाल…
जानते है कि भले ही पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ है लेकिन टीम को संभालने का काम पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी भी कर रहे हैं. अब ये तो साफ है कि रोहित के दिमाग का सामना सिर्फ स्मिथ ही नहीं धोनी के दिमाग से भी होगा.
बता दे कि आईपीएल 10 के दो लीग मैच में मुंबई इंडियन का सामना पुणे से हुआ था जिसमे रोहित शर्मा को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद एक बार फिर क्वालीफायर में ये दोनों टीम भिड़ी थी जिसमे भी पुणे ने मुंबई इंडियन को हराया था. इस सीजन में पुणे से तीन बार मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर चैंपियन बनने का दवाब होगा.