राज्य

NRI निवेशकों को लुभाने के लिए CM मनोहर लाल विदेश दौरे पर रवाना

चंडीगढ़। हरियाणा में निवेश के लिए विदेशी उद्यमियों और अप्रवासी भारतीयों (एनआरआई) को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल हांगकांग के लिए रवाना हो गए हैं। मनोहर लाल रविवार सुबह नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे और यहां से अधिकारियों व अपने सहयोगियों के साथ हांगकांग के लिए रवाना हुए। 25 मई तक विदेश दौरे पर रहेंगे सीएम…
NRI निवेशकों को लुभाने के लिए CM मनोहर लाल विदेश दौरे पर रवाना
– पिछले साल गुड़गांव में आयोजित हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने हरियाणा में निवेश करने में रुचि दिखाई और करीब छह लाख करोड़ रुपए के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।
– इस समिट की सफलता से उत्साहित प्रदेश सरकार फरवरी-मार्च में दोबारा समिट कराने की योजना बना रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को हांगकांग के लिए रवाना हुआ।

ये भी पढ़े: बड़ी खबर: अभी-अभी बॉलीवुड की इस मशहुर अभिनेत्री की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

– हरियाणा को निवेश की दृष्टि से सर्वाधिक अनुकूल क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए विगत ढाई साल में कई ठोस कदम उठाए गए हैं। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ही पिछले साल मुख्यमंत्री मनोहर लाल अमेरिका, कनाडा, जापान और चीन की यात्रा पर निकले थे। तब कई समझौतों पर दस्तख्त हुए जो अब परवान चढ़ने लगे हैं।

– विदेशी दौरे पर निकलने से पूर्व मुख्यमंत्री ने गत सप्ताह नई दिल्ली में औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों के साथ सलाह मशविरा किया। हरियाणा भवन में सीएम ने उद्योगपतियों से कई अहम बिंदुओं पर राय मांगी।
– इस दौरान सिंगापुर के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों ने निवेशकों को आकर्षित करने की लिए कुछ क्षेत्रों पर विशेष फोकस करने की बात कही।

Related Articles

Back to top button