दिल्लीराज्य

नाले में बह रहा नोटों का अंबार, निकालने के लिए बच्चों ने लगा दी उसमें छलांग

खुर्जा के नगर के कॉलेज रोड स्थित नाले में शनिवार सुबह बड़ी मात्रा में हजार रुपये के पुराने नोट नाले में बहते हुए देखे गए। शोर सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ लोग तो नाले में कूदकर नोट निकालकर अपने साथ ले गए।

नाले में बह रहा नोटों का अंबार, निकालने के लिए बच्चों ने लगा दी उसमें छलांग

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को हटाया और इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। शनिवार सुबह कॉलेज रोड से कुछ लोग गुजर रहे थे। इसी बीच लोगों की नजर रोड स्थित नाले में बह रहे एक हजार रुपये के पुराने नोटों पर पड़ी।
 

इसी दौरान कुछ बच्चे नाले में कूद गए और नोट निकालना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। नोटों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि जिसे देखकर प्रतीत हो रह था कि किसी ने रात में चुपके से नाले में नोट बहा दिए हों। नाले में काफी दूरी तक नोटों को बहते देखा गया।

ये भी पढ़े: अब बहुत ज्यादा आएगा फोन और होटल के बिल, जानें GST के दायरे में होंगी कौन-कौन सी सर्विसेज

उधर, सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने नाले के किनारे खड़ी भीड़ को किसी तरह हटाया। पुलिस ने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी है। नाले में नोट मिलने का मामला पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा।
 

Related Articles

Back to top button