नई दिल्ली: इस साल के प्रो कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाडी नितिन तोमर रहे, इन्हे इस सत्र की नई टीम यूपी ने 93 लाख में ख़रीदा है. नितिन के इस रिकॉर्ड ने मंजीत चिल्लर को पीछे छोड़ दिया है.
हालांकि इस नीलामी के पहले चरण में मंजीत चिल्लर सबसे महंगे खिलाडी रहे थे. उन्हें जयपुर पिंक पैंथर्स ने 75.5 लाख रुपए में ख़रीदा था. बताते चले मंजीत को पछाड़ने वाले कोई नितिन अकेले खिलाडी नहीं है उन्हें रोहित कुमार ने भी पछाड़ा है. रोहित हो बेंगलुरु बुल्स ने 83 लाख रुपए में ख़रीदा था. यहां सेल्वामणि को जयपुर ने 73 लाख में ख़रीदा है.
ये भी पढ़ें: जानिए, फांसी की सजा के बाद तिहाड़ जेल में कैसे कट रही हैं निर्भया के दोषियों की रातें
बता दे आपको प्रो कबड्डी के पहले दौर में विदेशी खिलाड़ियों में सबसे महंगे ईरान के अबोजार मोहाजेरमिघानी बिके है. ईरान के मोहाजेरमिघानी को इस सीजन की नई टीम गुजरात ने 50 लाख रुपये में खरीदा.