आईपीएल 10 : टीम के नाम से S हटाने की वजह से फाइनल खेली पुणे
नई दिल्ली: राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने आईपीएल 10 के इस सत्र में कई बदलाव किये थे. जिसमे सबसे पहले टीम ने कप्तान का बदलाव किया था, जहा पहले टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी संभाल रहे थे तो वही उनके बाद टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथ सौप दी. इतना ही नही उसके बाद टीम ने Rising Pune Supergiants के नाम से एक S हटा दिया, जिसके बाद टीम का नाम Rising Pune Supergiant हो गया है
ये भी पढ़ें: जानिए, फांसी की सजा के बाद तिहाड़ जेल में कैसे कट रही हैं निर्भया के दोषियों की रातें
संजीव गोयनका ने अपनी टीम के नाम से S हटाने की वजह अंकज्योतिष (Numerology) बताया था, वही गोयनका ने यह भी कहा था कि, मैं ज्योतिष में बहुत ज्यादा विश्वास नहीं करता और मुझे एक ज्योतिषी ने कहा है कि टीम के नाम से ‘s’ हटाना बेहतर होगा. हमने पहले सीजन में ऐसा नहीं किया और हम अच्छा नहीं कर पाए. लेकिन इस बार ऐसा करके देखते हैं कि क्या होता है.
ये भी पढ़ें: अभी-अभी: सोनिया गांधी ने खाया जहर हॉस्पिटल में हुई… मचा हडकंप, पुरे देश में शोक की लहर…
बता दे टीम के नाम से S हटाने पर इसका गहरा प्रभाव भी पड़ा. यह टीम इस सीजन में पहले 18 वे नंबर से दूसरे नंबर पर पहुंची. साथ ही इस टीम आईपीएल की विजेता टीम मुंबई को भी दो हरा चुकी है.