वीज़ा नियमों की अनदेखी करने को लेकर अमेरिका में इमाम को पकड़ा
कनेक्टिकट। अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने एक इमाम को पकड़ लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के इमाम को पकड़ने के बाद अब उस पर विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी। हालांकि यह भी माना जा रहा है कि उसे अधिकारी उसके देश वापस भेज सकते हैं। हालांकि फिलहाल उसे लेकर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: दीपिका के घर गुंजी बच्चे की किलकारियां, दिया बेटे को जन्म
अमेरिकी आव्रजन व सीमा शुल्क अधिकारियों का कहना था कि कनेक्टिकट के न्यू हेवल क्षेत्र में मस्जिद ए अल इस्लाम की इमाम हाफिज अब्दुल हन्ना को उनके घर से पकड़ लिया गया था। उन पर आरोप था कि वे वीज़ा हेतु आवेदनों में नियमों का ध्यान नहीं रख सके। इस मामले में उनकी ओर से गड़बड़ी हुई है।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप
इसके बाद उन्हें पकड़ा गया और उन्हें लेकर देशव्यापी जांच की जा रही है। मस्जिद की वेबसाईट को लेकर बयान जारी किया गया है और आव्रजन अधिकारियों ने कहा कि इस सिलसिले में उन्हें पकड़ लिया गया है। मस्जिद के लोगों को मीडिया से चर्चा करने से इन्कार कर दिया गया है।