राज्य

मध्यप्रदेश में धर्म परिवर्तन के लिए ले जाए जा रहे थे आदिवासी बच्चे

रतलाम। मध्यप्रदेश के उज्जैन संभाग के रतलाम जिले में कथित तौर पर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर आरपीएफ ने करीब 9 लोगों को पकड़ा है जो कि लगभग 60 आदिवासी बच्चों का धर्म परिवर्तन करवा रहे थे। इन आरोपियों पर फ्रीडम आॅफ रिलीजन एक्ट के अंतर्गत पकड़ा गया है। पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी और कहा कि रतलाम गवर्नमेंट रेलवे पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ लोग 60 आदिवासी बच्चों के साथ रेल में यात्रा कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप

मध्यप्रदेश में धर्म परिवर्तन के लिए ले जाए जा रहे थे आदिवासी बच्चे

इसी दौरान कुछ लोगों को इन पर शंका हुई और फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने रतलाम स्टेशन पर रेलगाड़ी के पहुंचने पर तत्काल कार्रवाई की। बच्चों को लेकर जानकारी सामने आई है कि ये सभी नागपुर व झाबुआ के हैं। पुलिस द्वारा बच्चों को रतलाम और जऔरा के शेल्टर होम में भेजा जा सकेगा। पुलिस अपनी जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: दीपिका के घर गुंजी बच्चे की किलकारियां, दिया बेटे को जन्म

आरपीएफ ने एक दल को नागपुर व एक दल को झाबुआ भेज दिया है। इस मामले में जांच की जा रही है। बच्चों को फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से छुड़वा लिया है और आरोपियों को पकड़ लिया गया है।

Related Articles

Back to top button