अन्तर्राष्ट्रीय

नवाज शरीफ ने संसद का समर्थन मांगा, गतिरोध जारी

Nawaz Sharifइस्लामाबाद। प्रदर्शनों के चलते मुश्किलों में घिरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुक्रवार को संसद में सभी दलों से समर्थन मांगा और एकता पर जोर दिया। वहीं, कई दौर की बातचीत के बावजूद राजनैतिक गतिरोध जारी है। प्रधानमंत्री का समर्थन करने और तीन सप्ताह से चल रहे संकट पर चर्चा के लिए संसद के आपात संयुक्त सत्र के चौथे दिन शरीफ ने कहा, मुझे उम्मीद है कि विपक्ष सरकार का समर्थन करने की अपनी राह पर चलता रहेगा। इन प्रदर्शनों की वजह से चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपनी पाकिस्तान यात्रा रद्द कर दी है। प्रधानमंत्री शरीफ का बयान सरकार और प्रदर्शनकारी समूहों-इमरान खान नीत पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और उलेमा ताहिर-उल-कादरी के पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) के बीच कल रात हुई वार्ता के प्रधानमंत्री के इस्तीफे के मुद्दे पर कोई हल निकालने में विफल रहने के बाद आया है।

Related Articles

Back to top button