राष्ट्रीय

लड़ाकू विमान और इसके पायलटों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला, तलाशी जारी

नई दिल्ली : मंगलवार को असम के तेजपुर एयर बेस से उड़न भरने के बाद लापता हुए वायु सेना के सुखोई -30 लड़ाकू विमान और इसके पायलटों का अब तक कुछ भी पता नहीं चला है. हालांकि खोज और बचाव अभियान गुरुवार को भी जारी रहा.

ये भी पढ़ें: अभी-अभी: सोनिया गांधी ने खाया जहर हॉस्पिटल में हुई… मचा हडकंप, पुरे देश में शोक की लहर…

लड़ाकू विमान और इसके पायलटों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला, तलाशी जारी

बता दें कि लापता लड़ाकू विमान को खोजने के लिए जमीन पर वायुसेना की चार टुकड़ियां, थल सेना की नौ और राज्य सरकार दो टुकड़ियां अलग अलग इलाकों में लगी हुई हैं. गुरुवार को मौसम बेहतर था लेकिन घना जंगल होने के कारण तलाशी अभियान में बहुत बाधा आ रही है. सुखोई वायुसेना में वे सारे यंत्र लगे हैं जिससे इस बात का पता लगाया जा सकता है कि विमान कहां है. लेकिन बावजूद इसका अभी तक कुछ पता न चल पाना आश्चर्य का विषय बन गया है.

ये भी पढ़ें: दीपिका के घर गुंजी बच्चे की किलकारियां, दिया बेटे को जन्म

स्मरण रहे कि मंगलवार को असम के तेजपुर एयर बेस के दो सीटों वाले इस विमान ने तेजपुर से 60 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में सुबह 10.30 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन 11.10 बजे के बाद इसका रेडियो और राडार संपर्क टूट गया. उसके बाद से ही लापता हो गया. तलाशी अभियान जारी है.लेकिन विमान का पता नहीं चला है .

Related Articles

Back to top button