स्पोर्ट्स
टूर्नामेंट से पहले केन विलियमसन ने कहा, चैंपियंस ट्रॉफी में चूक की कोई जगह नहीं
केन विलियमसन जानते हैं कि इंग्लैंड में रोमांचक वनडे सीरीज़ का हिस्सा होना कैसा होता है लेकिन न्यूज़ीलैंड के कप्तान ने उम्मीद जतायी कि चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी टीम बेहतर परिणाम हासिल करेगी.
ये भी पढ़ें: दीपिका के घर गुंजी बच्चे की किलकारियां, दिया बेटे को जन्म
न्यूज़ीलैंड ने 2015 में बेस्ट ऑफ फाइव वनडे सीरीज़ में 2-1 से बढ़त बना ली थी लेकिन इंग्लैंड ने वापसी करते हुए इसे 3-2 से जीतकर इसे यादगार कर दिया था. दोनों टीमें ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के साथ हैं. विलियम्सन बतौर कप्तान पहले बड़े 50 ओवर के टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड की अगुवाई के लिए तैयार हैं.
विलियम्सन ने कहा, “भले ही कुछ भी हो लेकिन क्रिकेट में चूक की कोई जगह नहीं होती.”