लखनऊ। सरोजनीनगर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात चोरों ने सर्राफ नेता के ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़ लाखों के जेवरात व नगदी पार कर दी। शनिवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे सर्राफ ने शटर का ताला टूटा देखा तो उनके होश उड़ गये। आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस चौकी पर दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सरोजनीनगर के गौरी स्थित साकेतनगर निवासी जय सोनी उर्फ मदन मोहन वर्मा अवध सर्राफा एसोशिएसन के मंत्री है। जिनकी बिजनौर पुलिस चौकी के ठीक सामने करीब 50 मीटर दूर एक काम्पलेक्स के बेसमेंट में नन्हा लाल सर्राफा के नाम से सोने चांदी की दुकान है। जय सोनी के मुताबिक शुक्रवार की शाम वह रोज की तरह दुकान बन्द कर घर चले गये। शनिवार की सुबह करीब आठ बजे उन्हे पडोसी दुकानदार ने फोन से खबर दी कि उनकी दुकान का शटर टूटा पड़ा है। खबर पाते ही मौके पर पहुंचे जय सोनी ने देखा तो दुकान के अन्दर का सारा सामान अस्त व्यस्त होने के साथ ही वहां से करीब 7 लाख रूपये कीमत के सोने चॉदी के गहने व गल्ले में रखे लगभग 10 हजार रूपये की नगदी गायब मिली। उधर सर्राफ की दुकान से चोरी की खबर मिलते ही सर्राफा व्यवसाई सड़क पर आ गये। उनका आरोप था कि पुलिस की लापरवाही के चलते चौकी के नजदीक चोरों ने आराम से घटना को अन्जाम दे दिया, और पुलिस कुछ न कर सकी। गौरी सर्राफा एशोसिएन अध्यक्ष संजय गुप्ता ने चार दिन के अन्दर खुलासा न होने पर बडे़ आन्दोलन की चेतावनी दी है।