नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राज्य में अभूतपूर्व बाढ़ से उत्पन्न स्थिति को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और बचाव एवं राहत कार्यों में तुरंत सेना तथा वायुसेना को लगाने का अनुरोध किया है। उन्होंने राहत एवं पुनर्वास कार्य प्रभावी ढंग से चलाने के लिए राज्य सरकार को तुरंत धन राशि उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पिछले वर्ष आई आपदा की तरह ही जम्मू कश्मीर में भी इस समय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए सेना और वायु सेना को लगाया जाना चाहिए। आजाद ने बाढ़ प्रभावित कुछ क्षेत्रों का दौरा करने के बाद आज श्रीनगर में प्रधानमंत्री से फोन पर बात की और राज्य में भारी बारिश तथा बाढ़ से हुए भारी नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री से राज्य के कई क्षेत्रों में बनी गंभीर स्थिति के मद्देनजर इस पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान देने और इस स्थिति को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का अनुरोध किया। एजेंसी