ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: ऐसा क्या कहा सीएम योगी ने कि, बीयर बार के उद्घाटन को लेकर मचा बवाल
लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज की छात्रा आंचल
लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज की छात्रा आंचल सैनी जन्म से दृष्टिबाधित हैं। उसे दसवीं में 85.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। दरअसल आंचल ने अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाया। मां सीमा और पिता जगदीश सैनी कहते हैं कि शुरुआत में अक्सर चिंता होती थी कि आंचल का क्या होगा। आंचल ने अपनी कमजोरी के आगे घुटने नहीं टेके ओर दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने लगी।
आंचल की इस कामयाबी के पीछे स्कूल के शिक्षकों, दोस्तों और परिवार का भी पूरा साथ रहा। दोस्तों की कॉपी से परिवार के सदस्य नोट्स बोलकर रिकॉर्ड करते थे और वह उन रिकॉर्ड्स को सुनकर नोट्स को कंठस्थ करती थी।
शिक्षक नोट्स देते समय आंचल की स्थिति का भी पूरा ख्याल रखते थे। यह आंचल की प्रतिभा ही है जो क्लास एक से ही रेगुलर बच्चों के साथ पढ़ाई कर रही है। संगीत का शौक रखने वाली आंचल आरजे बनना चाहती है। कहती है कि कल के लिए कुछ भी न छोड़ो। (अपनी बहन के साथ आंचल)
इंग्लिश में 91, कॉमर्स में 98, इकोनॉमिक्स में 96, अकाउंट्स में 90, कम्प्यूटरसाइंस में 95 नंबर हासिल करने वाली अर्पणा बीकॉम के बाद एमबीए करना चाहती है। अपर्णा ने कहा कि इंसान को खुद से ही सीखना चाहिए। उसका सबसे पहला संघर्ष खुद से ही है।
ये भी पढ़ें: जूली की पूरे विधि-विधान हुई तेरहवीं, शामिल हुए 10 हजार से ज्यादा लोग
…इधर पंखुरी ने हासिल किए 97.25 फीसदी अंक