राज्य

16 जून को आएगा 1993 बम विस्फोट पर फैसला

मुंबई. मुंबई बम ब्लास्ट केस में अंतरराष्ट्रीय अपराधी अबू सलेम समेत 7 दोषियों को 16 जून को सजा सुनाई जाएगी। विशेष टाडा कोर्ट ने इस केस में सोमवार को फैसला सुरक्षित रखा।16 जून को आएगा 1993 बम विस्फोट पर फैसला

ये भी पढ़ें: अभी-अभी: सोनिया गांधी के पेट में मिला जहर, हॉस्पिटल में हुई भर्ती … मचा हडकंप

मुंबई मsx 1993 में 12 जगहों पर हुए धमाकों में 257 लोगों की जान गई थी। विशेष कोर्ट ने 25 अप्रैल को सजा के एेलान के लिए 29 मई की तारीख तय की थी।

सलेम के अलावा जिन 6 दोषियों को सजा सुनाई जाएगी, उनमें मुस्तफा दौसा, फिरोज खान, ताहिर मर्चेट, रियाज सिद्दीकी, करीमुल्ला शेख और अब्दुल कयूम का नाम शामिल है।

सलेम समेत अन्य पर आरोप है कि उन्होंने 1993 मुंबई बम ब्लास्ट से पहले संजय दत्त के घर जाकर दो एके-47 राइफलें और हथगोले दिए थे।

Related Articles

Back to top button