राज्य

फेमस निर्देशक और सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री दसारी नारायण का निधन

हैदराबाद : तेलुगू फिल्म-उद्योग के मशहूर फिल्म निर्देशक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री दसारी नारायण राव का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे। तेलुगू, तमिल और हिंदी भाषाओं में 125 फिल्में निर्देशित कर गिनीज बुक में नाम दर्ज करा चुके राव का एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप

फेमस निर्देशक और सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री दसारी नारायण का निधन

मेडिकल साइंसेज कृष्णा संस्थान (आई एम एस) के डॉक्टरों के अनुसार, इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से शाम 7 बजे उनका निधन हो गया।

राव पिछले काफी समय से बीमार थे और कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। दो महीने अस्पताल में रहने के बाद उन्हें 28 मार्च को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

ये भी पढ़ें: 500 और 2000 रुपए के नोटों के बाद अब आएगा एक और नया नोट

उन्हें पिछले सप्ताह के आईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें दोबारा सर्जरी करानी पड़ी। इसके बाद उनके गुर्दो ने काम करना बंद कर दिया।

 राव की कुछ बेहद सफल फिल्मों में ‘प्रेमाभिषेकम’, ‘मेघा संदेशम’, ‘ओसी रामुलम्मा’ और ‘टाटा मनवाडू’ शामिल हैं।

राव तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के जीवन पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे थे।

 

Related Articles

Back to top button