नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हालात का जायजा लेने के लिए आज सुबह जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री वहां पहुंचने के साथ ही मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के अलावा सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों में लगे सैन्यकर्मियों और सुरक्षा अधिकारियों के साथ मुलाकात भी करेंगे। राज्य में बाढ़ की स्थिति काफी भयावह हो चुकी है। बाढ़ जनित घटनाओं में 100 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में झेलम नदी का बांध टूटने से श्रीनगर के कई इलाके पानी में डूब गए। गृहमंत्री राजनाथ सिहं भी कल राज्य में बाढ़ की स्थिति तथा राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेने वहां गए थे। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बचाव कार्यों में सेना की मदद ली जा रही है। राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 13 हजार लोगों को सुरक्षित ठिकानों में पहुंचाया गया है। वायुसेना ने अपने सभी अड्डों पर विमानों को किसी भी आपात सेवा के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है।