फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री ने की 1000 करोड़ की विशेष सहायता की घोषणा

kashmir flood_1जम्मू। जम्मू कश्मीर में आई बाढ़ को राष्ट्रीय स्तर की आपदा घोषित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पुनर्वास के लिए 1000 करोड़ रुपये की विशेष सहायता की घोषणा की। उन्होंने इसके साथ ही राज्य के लोगों के दर्द और व्यथा को साझा भी किया। उन्होंने हालात का जायजा लेने के लिए राज्य का दौरा करने के बाद श्रीनगर में यह घोषणा की। राज्य के हालात ने भीषण रूप ले लिया है। वहां 130 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री ने अन्य राज्यों से भी आह्वान किया कि वे जिस भी तरह से सहायता कर सकते हैं सहायता करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि 1100 करोड़ रुपये जो राज्य आपदा राहत कोष के जरिए राज्य सरकार को उपलब्ध कराए जा रहे हैं वो जिस तरह की आपदा है उसके मद्देनजर पर्याप्त साबित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ राहत और पुनर्वास के लिए राज्य को 1000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त विशेष परियोजना सहायता उपलब्ध कराएगी। हालात का उचित सर्वेक्षण किए जाने के बाद जरूरत पड़ने पर और सहायता प्रदान की जाएगी। जम्मू कश्मीर में आई बाढ़ को राष्ट्रीय स्तर की आपदा बताते हुए मोदी ने कहा कि केंद्र संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार और राज्य के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

Related Articles

Back to top button