अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका जल्द घोषित करेगा आईएस के खिलाफ रणनीति
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा मध्य पूर्व में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के सफाये के लिए इस सप्ताह रणनीति तैयार करने की दिशा में काम करना शुरू करेंगे। इस बीच अमेरिका के लड़ाकू विमानों ने पश्चिमी इराक में हदीथा बांध के पास आईएस आतंकवादियों पर पर सिलसिलेवार हवाई हमले किए हैं। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि ये हमले इराकी और कुर्द सुरक्षाबलों की मदद के लिए किए गए हैं। इराक के उत्तर और पश्चिम में इराकी और कुर्द फौज आतंकवादियों को आगे बढ़ने से रोक रहे हैं। इससे पहले कुर्दिश सुरक्षा बलों ने रणनीतिक रूप से अहम मानी जाने वाली माउंट जारता की पहाड़ी पर फिर से नियंत्रण कर लिया था हालांकि उसे अंबार प्रांत के हदीथा बांध पर कब्जे में कामयाबी नहीं मिली है। यह देश का दूसरा सबसे बड़ा बांध है। एजेंसी