राज्य

शराब बंदी: महिलाओं ने शराब ठेके को लगाई आग, बांस व लकड़ी का शेड जला

  • नयनादेवी: प्रसिद्ध शक्तिपीठ नयनादेवी में रोप-वे के पास खोला गया शराब का ठेका बंद करने की मांग पूरी न होने से भड़की महिलाओं व अन्य लोगों ने बुधवार को उसमें आग लगा दी।हालांकि इससे टीन के खोखे को तो कोई नुकसान नहीं पहंुचा, लेकिन उसके आगे बांस व लकड़ी से बनाया गया शेड जल गया। 

    ये भी पढ़ें: दीपिका के घर गुंजी बच्चे की किलकारियां, दिया बेटे को जन्म

    शराब बंदी: महिलाओं ने शराब ठेके को लगाई आग, बांस व लकड़ी का शेड जला
    वहीं, ग्रामीणों के गुस्से को भांपते हुए शराब के ठेकेदार ने शराब व बीयर आदि की पेटियां वहां से पहले ही उठा ली थीं। इससे उसका कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। नयनादेवी में रो-वे के पास खोले गए शराब के ठेके के विरोध मंे स्थानीय लोग, विशेष रूप से महिलाएं पिछले 3 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: बाबा रामदेव ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ किया कुछ ऐसा तेजी से तस्वीरें हुई वायरल…

    जानकारी के अनुसार नयनादेवी में ठेकेदार को शराब का स्टोर खोलने की अनुमति मिली है, लेकिन उसने मनमर्जी करते हुए वहां ठेका खोलकर शराब की बिक्री शुरू कर दी थी। इससे गुस्साई महिलाओं ने गत मंगलवार को ठेके पर लगाए गए ताले पर अपना ताला भी जड़ दिया था।

     
    बुधवार को तीसरे दिन भी महिलाओं व अन्य लोगों ने ठेके के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
     
     

Related Articles

Back to top button