अहमदाबाद : शादी होने के बाद लड़कियों की जिंदगी बदल जाती है. पूजा सिंह भी शादी के बाद बोकारो आ गई . पहले वह हैदराबाद में एक स्टोर चलाती थीं, लेकिन यहां शहर बदलने की मजबूरी में इसे बंद करना पड़ा. लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ऐप वॉट्सऐप और फेसबुक के द्वारा सामान बेचना शुरू किया. यह अकेली पूजा की कहानी नहीं है .देश में ऑनलाइन रिटेल का बाजार बढ़ रहा है और इस ई-कॉमर्स बूम का फायदा उठाने और ग्राहकों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया के जरिये पूजा सिंह जैसी भारतीय गृहिणियों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: जानिए, फांसी की सजा के बाद तिहाड़ जेल में कैसे कट रही हैं निर्भया के दोषियों की रातें
बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग 20 लाख महिलाएं वॉट्सऐप और फेसबुक के इस्तेमाल से तरह-तरह की लाइफस्टाइल और क्लोदिंग उत्पाद की पुनः बिक्री कर रही हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां इतनी प्रकाश में नहीं आती हैं, जबकि ये महिलाएं बेसिक इंटरनेट टूल्स के उपयोग से 8 से 9 अरब डॉलर (करीब 510 से 580 अरब रुपये) का सामान बेच रही हैं. 2022 तक यह रकम बढ़कर 48 से 60 अरब डॉलर ( 3096 – 3870 अरब रुपये) तक पहुंच सकती है.