घरो में अगरबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है, अगरबत्ती आस्था का प्रतीक है. अगरबत्ती न सिर्फ ईश्वर को खुश करने के लिए जलाई जाती है बल्कि इसकी खुशबु से हमें भी अच्छा महसूस होता है. किन्तु क्या कभी किसी ने अगरबत्ती के नुकसान के बारे में सोचा है. हाल-फ़िलहाल में ही एक रिसर्च हुआ है जिसके अनुसार, घरो में जलाई जाने वाली अगरबत्ती स्वास्थ्य के लिहाज से नुकसानदायक होती है.
ये भी पढ़ें: ‘मां, मुझे माफ कर देना, मैं ज़िंदगी से अब और नहीं लड़ सकती
अगरबत्ती जलाने से हवा में कार्बन मोनोऑक्साइड फैलती है. जिस कारण लंग्स में सूजन और साँस लेने में भी समस्या आती है. अगरबत्ती जलाने से इसमें से निकलने वाला धुँआ आँखों में जलन पैदा करता है. जब संवेदनशील त्वचा वाले लोग जब इस धुएं के सम्पर्क में आते है तो उन्हें इचिंग महसूस होती है. इसके धुएं से आँखों और त्वचा की एलर्जी भी हो जाती है.
ये भी पढ़ें: जानिए, फांसी की सजा के बाद तिहाड़ जेल में कैसे कट रही हैं निर्भया के दोषियों की रातें
नियमित तौर पर अगरबत्ती का उपयोग करने से सिर दर्द, ध्यान केंद्रित करने में समस्या होना और साथ ही याददाश्त में कमजोरी की समस्या शुरू हो जाती है. इसका धुआँ दिल को भी नुकसान पहुंचाता है. इसके उपयोग से गले का कैंसर भी हो सकता है. अगरबत्ती के धुएं से ऊपरी श्वास नलिका का कैंसर होने का ख़तरा बढ़ जाता है.