उत्तर प्रदेश की इस महिला एथलीट ने तोड़ा हैमर थ्रो का नेशनल रिकॉर्ड
21वीं फेडरेशन कप नेशनल सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तरप्रदेश की सरिता सिंह ने महिलाओं की हैमर थ्रो स्पर्धा में नेशनल रिकॉर्ड को ब्रेक करते गोल्ड मेडल हासिल किया है. इस एथलेटिक्स ने चैंपियनशिप में 65.25 मीटर तक तार गोला फेंका है. बताते चले इससे पहले 2014 में यह रिकॉर्ड मंजू बाला ने 62.74 मी तक तार गोला फेककर अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें: बर्थ-डे विशेष : विकेट कीपर दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी ने छोड़ा, तो….
वही पिछले साल 2016 में सरिता 61.81 मी. तक ही तार गोला फेक पाई थी. वही इस रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर गुंजन सिंह है जिन्होंने 61.95 मी. तक तार गोला फेंका है, और तीसरे नंबर पर निधि कुमार है 57.99 मी तक तार गोला फेकने में कामयाब रही है.
ये भी पढ़ें: अभी-अभी : सोनिया गांधी ने खाया जहर, हॉस्पिटल में हुई मौत… मचा हडकंप
बता दे आपको इस प्रतियोगिता के पहले दिन महिलाओं की शॉटपुट स्पर्धा में भी रिकॉर्ड बना. पंजाब की मनप्रीत कौर ने 17.04 मीटर तक गोला फेंककर हरबंस कौर का 1997 में चेन्नई में बनाया गया 16.94 मीटर तक रिकॉर्ड तोड़ दिया. वही दूसरे नंबर पर पंजाब की ही रमनप्रीत 14.67 मी. तक गोला फेका