मेरठ। बहुचर्चित निठारी कांड के आरोपित सुरेन्द्र कोली को उस वक्त फौरी राहत मिल गयी जब सुप्रीम कोर्ट ने रविवार रात को उसकी याचिका पर सुनवाई करते हुए फांसी पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी। कोली को सोमवार तड़के पांच 5.30 बजे फांसी देना तय हो गया था। लेकिन कोर्ट ने कोली की फांसी एक सप्ताह के लिए टाल दी। जस्टिस एचएल दत्तू और एआर दवे की पीठ ने अपने आवास पर ही इस मामले की सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट के एक अधिकारी ने बता या कि इस संबंध में पीठ के समक्ष मध्य रात्रि के बाद एक अपील पेष की गयी थी। यह अपील कोली की ओर से पूर्व एएसजी इंदिरा ज यसिंह ने दायर की थी। कुछ देर सुरवाई के बाद पीठ ने फांस पर रोक का आदेष जारी कर दिया। उधर, जेल सूत्रों के अनुसार जेल की उच्च सुरक्षा बैरक में बंद कोली ने न्यायालय के ताजा आदेश की जानकारी मिलने के बाद कोई प्रतिक्रिया तो नही दी लेकिन उसके चेहरे पर आज तनाव कम दिखा। सीबीआई कोर्ट द्वारा कोली का डेथ वारंट जारी करने के बाद उसे मेरठ जेल में फांसी देने की तिथि 7 से 12 सितम्बर के बीच तय की गई थी।