फ्लाई ऐश ब्रिक्स फैक्टरी की भट्ठी में बच्चा गिरा, हालत नाजुक
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बिरकोनी स्थित एक फ्लाई ब्रिक्स की फैक्टरी में शुक्रवार को हादसा हो गया. वहां खेल रहा बच्चा फैक्टरी में चूने की भट्ठी में गिर गया.
ये भी पढ़ें: ‘लगावेलू तू लिपस्टिक’ गाने वाले भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने सपा ज्वाइन किया
गर्म चूने की भट्ठी में गिरने से बच्चा गंभीर रूप से जला गया. हादसे के बाद घायल बच्चे को आरंग स्थित आरएलसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
यह मामला बिरकोनी के जिंदल फ्लाई ऐश ब्रिक्स फैक्ट्री का है. हादसे के बाद कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बिरकोनी निवासी बसंत कुमार का 11 साल का बेटा अक्षय जोगी ऊर्फ भोलू ईंट बनाने की कंपनी मटेरियल की टंकी में फिसल गया. इसके कारण उसके दोनों पैर, कमर, और हाथ बुरी तरह से जल गए.
हादसे के बाद आनन-फानन में बच्चे को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. जिसके बाद अभी बच्चे का इलाज आरंग के आरएलसी अस्पताल में हो रहा है.
डॉक्टर उसे अभी 60 प्रतिशत खतरे में मान रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया तक पहुंच गया दीपिका-कटरीना का ये झगड़ा!
परिजन जहां घटना के बाद फैक्टरी की सुरक्षा व्यवस्था और रखरखाव पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. फैक्टरी के कर्मचारी मामले से खुद को अनजान बताते हुए हादसे के समय अनुपस्थित रहने की बात कर रहे हैं. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामले में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.