पूजा करते वक़्त ज़रूर करे शंख और घंटी का इस्तेमाल
वास्तु शास्त्र में बताया गया है की हमारे आसपास मौजूद हर चीज हम पर अपना असर डालती है .ये चीजे सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही रूपों में अपना असर डालती है .अगर आप चाहते है की आपके परिवार में हमेषा सुख शांति रहे, तो आपको अपने आसपास मौजूद हर चीज पर ध्यान देना होगा.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया तक पहुंच गया दीपिका-कटरीना का ये झगड़ा!
1-वास्तुशास्त्र में काले तिलो को बहुत मत्वपूर्ण माना गया है. घर में काले तिल को रखने से वास्तु दोषों से मुक्ति मिलती है. अगर घर में हमेशा कलह का माहौल रहता है तो इसे दूर करने के लिए रात में सोते समय अपने तकिये के नीचे एक पुड़िया में थोड़े से काले तिल और कपूर रखें. अब इस पुड़िया पर थोड़ा सा सिंदूर लगा दे.सुभह सूरज निकलने से पहले इस पुड़िया को घर से बाहर फेंक दें और कपूर को अपने कमरे में जला दें.
ये भी पढ़ें: अभी-अभी : सोनिया गांधी ने खाया जहर, हॉस्पिटल में हुई मौत… मचा हडकंप
2-घर को वास्तुदोष से मुक्त रखने के लिए घर के आंगन को हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए. भगवान की उपासना समय पर करे. पूजा करते वक्त शंख और घंटी का इस्तेमाल अवश्य करे.घर में शंख और घंटी बजाने से आसपास की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.