Andy Rubin का Essential Phone 5.7-इंच की QHD डिस्प्ले और स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ पेश
Essential Phone में दुनिया का अब तक का सबसे पतला ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है।
लगभग एक महीने की प्रतीक्षा के बाद, Andy Rubin का Essential Phone आखिरकर लॉन्च हो गया है। फोन की कीमत 699 डॉलर यानी लगभग Rs. 45,200 है। फोन में आपको बता दें कि एक एज-टू-एज डिस्प्ले दी गई है। यह बिलकुल वैसी ही है जैसी हमने सैमसंग गैलेक्सी S8 में देखी है। इसके अलावा स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर को भी हम सैमसंग के इसी फ़ोन में देख चुके हैं। आप इस Andy Rubin Essential Phone के लिए Essential.com पर जाकर रिजर्वेशन कर सकते हैं। हालाँकि यह महज़ US में ही मौजूद है। इस स्मार्टफोन को दुनियाभर में कब पेश किया जाएगा अभी इसके बारे में घोषणा होनी बाकी है।
ये भी पढ़ें : अभी-अभी : सोनिया गांधी ने खाया जहर, हॉस्पिटल में हुई मौत… मचा हडकंप
इस फ़ोन के साथ कंपनी ने एक 360° कैमरा भी पेश किया है। हालाँकि कंपनी का कहना है कि बाकी इसी तरह के कैमरा काफी बड़े, बल्कि, और इस्तेमाल करने में काफी मुश्किल होते हैं। हालाँकि ये कैमरा बड़ा ही सिंपल सा है जिसे बड़ी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
अगर फोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो आपको बता दें कि यह टाइटेनियम और सेरामिक का मिश्रण है। इसके अलावा इसमें एक 5.7-इंच की क्वाड HD डिस्प्ले कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 से सुरक्षित है।
इसके अलावा फ़ोन में एक 4GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, इसके अलावा फोन में एक 3040mAh क्षमता की बैटरी मौजूद है। जो फ़ास्ट चार्जिंग के साथ फोन में दी गई है। इसके अलावा फोन में एक मैग्नेटिक कनेक्टर है और इसके माध्यम से आप वायरलेस डाटा ट्रान्सफर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : 500 और 2000 रुपए के नोटों के बाद अब आएगा एक और नया नोट
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में एक ड्यूल कैमरा दिया गया है, जो 13-मेगापिक्सल के कैमरा का एक पेयर है। इसके अलावा इसमें एक मोनोक्रोम सेंसर f/1.85 लेंस के साथ दिया गया है। यह वही मोड्यूल है जो हमने हुवावे P9 और P10 में भी देखा है। इसके अलावा इसमें एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके माध्यम से आप 4K विडियो भी शूट कर सकते हैं। फ़ोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में एक रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, NFC, और GPS दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक 3.5mm का हेडफ़ोन जैक भी दिया गया है।